महासमुंद । शहर में बीती रात पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए रायपुर रोड स्थित होटल बालाजी में चल रहे हाई प्रोफाइल जुआ सत्र का भंडाफोड़ किया है। इस कार्यवाही ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है, क्योंकि जुआ खेलते हुए पकड़े गए लोग कोई साधारण नहीं, बल्कि शहर के नामचीन व्यापारी और राजनीतिक चेहरे बताए जा रहे हैं।
रात 11 से 12 बजे के बीच हुई कार्यवाही
जानकारी के अनुसार, महासमुंद कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर रोड स्थित होटल बालाजी में कई प्रभावशाली लोग 52 पत्तियों के साथ लाखों रुपये का जुआ खेल रहे हैं।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस की टीम ने देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच होटल में दबीस दी।
17 लोगों की धरपकड़, 7 लाख कैश और ताश की गड्डी जप्त
छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से 17 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 7 लाख रुपये से अधिक नकद राशि और 52 पत्तियों का ताश सेट बरामद किया गया।
सूत्रों के अनुसार, इनमें शहर के कई जाने माने व्यापारी, होटल संचालक और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हैं।
होटल बना था जुआ का अड्डा
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि होटल के एक प्राइवेट कक्ष में यह जुआ सत्र बीते कई दिनों से चल रहा था।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह हाई प्रोफाइल जुआ सर्किल लंबे समय से सक्रिय था, जहां हर रात लाखों रुपये का लेन देन होता था।
पुलिस की कार्यवाही के बाद अब होटल प्रबंधन की भूमिका भी जांच के दायरे में है।
पुलिस जांच में जुटी
महासमुंद कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस जुआ सर्किल में और बड़े नाम भी जुड़े हुए हैं या यह किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा है।
जिले में चर्चा का विषय बनी कार्यवाही
यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
जहां आम नागरिक इसे कानून की जीत बता रहे हैं, वहीं कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब नामचीन चेहरे ही नियम तोड़ते हैं, तो समाज में कानून का डर कैसे कायम रहेगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं, होटल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय करने के लिए भी अलग से जांच शुरू कर दी गई है।



0 Comments