भारतीय सेना में कर्नल के खिलाफ भाजपा के मंत्री की अपमान जनक टिप्पणी एफआईआर की मांग :– अंकित

 



बागबाहरा । बागबाहरा खल्लारी विधानसभा के सक्रीय कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि भाजपा शासन में भाजपा के मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ 11 मई 2025 को इंदौर जिले के महू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी, जो ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में शामिल थीं, के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कथित तौर पर कुरैशी को "आतंकवादियों की बहन" कहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी व्यंग्य किया।

     इस पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस टिप्पणी का स्वत: संज्ञान लिया और 14 मई 2025 को पुलिस को चार घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया। FIR इंदौर के मानपुर थाने में बीएनएस की धाराओं 152 (देशद्रोह), 196(1)(बी) (समुदायों में शत्रुता को बढ़ावा देना), और 197(1)(सी) (सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी) के तहत दर्ज की गई। मंत्री विजय शाह ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन उन्हें वहां भी फटकार का सामना करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि एक मंत्री को संवेदनशील समय में सोच-समझकर बोलना चाहिए। 

      इसी परिपेक्ष्य में आज अंकित बागबाहरा ने खल्लारी विधानसभा के कोमाखान थाने में साथियों सहित इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ज्ञापन सौंप कर भाजपा मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की साथ ही कहा कि मंत्री को सार्वजनिक तौर पर पूरे भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए और भाजपा को उन्हें उनके पर से हटा देना चाहिए साथ ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए यदि भाजपा ऐसा नहीं करती है मतलब वो भी मंत्री विजय शाह की मांगों से सहमत है ऐसा माना जाएगा । 

     कोमाखान थाने में ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अंकित बागबाहरा के साथ वाजिद खान तूफान दीवान,कोमल साहू,जितेंद्र क्षत्रि,पुनारद ठाकुर,खेमराज जैन,अब्दुल गफ्फार खान,शिवशंकर साहू,हरीश साहू आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments