गरियाबंद । गरियाबंद देवभोग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार सुबह पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एक अहम सूचना मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को धर दबोचा गया।
सूचना के अनुसार, ओडिशा से एक सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही थी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने खुटगांव सीमा पर स्थित जांच नाके पर वाहन की तलाशी ली। संदेह के आधार पर रोकी गई कार की जांच करने पर दो सफेद प्लास्टिक की बोरियों में गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 56.5 किलोग्राम निकला। जब्त किए गए गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।
साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही लगभग 7 लाख रुपये मूल्य की कार को भी पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीलांबर नायक (उम्र 25, निवासी पीपल गुड़ा), गणेश नायक (उम्र 40), और बालधर नायक (उम्र 35, दोनों निवासी आमपनी, ओडिशा) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। देवभोग थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही को इलाके में पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
0 Comments