गरियाबंद जिला अस्पताल का राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम द्वारा निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का किया गया मूल्यांकन......

 



गरियाबंद। गरियाबंद राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय विशेष टीम ने गुरुवार को गरियाबंद जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई की समग्र स्थिति का मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, दवा वितरण प्रणाली, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, शौचालयों की स्वच्छता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तार से जांच की। टीम ने ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन कक्ष, प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष, वार्डों सहित अस्पताल के लगभग सभी प्रमुख हिस्सों का निरीक्षण किया।

विशेष रूप से मेडिकल रिकॉर्ड कक्ष (एमआरसी) का अवलोकन किया गया, जहां रिकॉर्ड के रखरखाव और प्रबंधन की प्रक्रिया की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं की वास्तविक जानकारी ली गई। साथ ही, टीम ने मरीजों और उनके परिजनों से भी संवाद कर सेवा गुणवत्ता का प्रत्यक्ष आकलन किया।

राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं से उप संचालक डॉ. नागेश्वर राव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रदीप टंडन, राज्य सलाहकार सुश्री अंकिता तिवारी, साहिल मसीह और रायपुर से राज्य प्रतिनिधि विकास सिंह शामिल थे।

निरीक्षण के बाद टीम ने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव और दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण टीम के प्रभारी डॉ. नागेश्वर राव ने बताया कि राष्ट्रीय कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाना है।

उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान पाए गए बिंदुओं के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को शीघ्र भेजी जाएगी ताकि आवश्यक सुधार समय रहते सुनिश्चित किए जा सकें।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम के तहत देशभर के सरकारी अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है, जिससे मरीजों को बेहतर, सुरक्षित और स्वच्छ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। गरियाबंद अस्पताल में यह पहला अवसर था जब राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम का निरीक्षण हुआ।

Post a Comment

0 Comments