महासमुंद जिले में बकरा- बकरी चोरों का गिरोह हुआ सक्रिय, पिछले 3 दिनों में महासमुंद जिले के अलग-अलग गांव से बकरा -बकरी की हुई चोरी, चोरों की खोज में जुटी पुलिस


महासमुन्दमहासमुंद जिले में इन दिनों बकरा बकरी चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया हैं। और पिछले 3 दिनों में 4 से अधिक  गांव में  जो   तुमगांव, खल्लारी और पटेवा क्षेत्र में थानाक्षेत्र में आते हैं चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ग्राम खट्टीडीनिवासी रोहित कुमार यादव ने बताया कि वह बकरी पालन का कार्य करता है  रात्रि करीबन 09.30 बजे उनके परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोये हुए थे। देर रात्रि करीबन 03.00 बजे पेशाब पानी जाने के लिए उठने पर कोठा तरफ जाने से घर कोठे में रखे 05 नग बकरा 13 नग बकरी नहीं था। जिसका आस -पास पता तलाश किया जो नहीं मिला। रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा कोठे में लगे ताले को तोडकर अंदर घुसकर घर कोठे में रखे 05 नग बकरा 13 नग बकरी जुमला कीमती 30,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।

इसी प्रकार रायपुर निवासी अंकुर अग्रवाल  के बी फार्म हाउस से  बकरा बकरी चोरी की खबर मिली है उन्होंने बताया कि, ग्राम हाडाबंद NH 353 ओवर ब्रिज पुल के बगल में मेरा फार्म हाऊस है जिसमें मुर्गी पालन, बकरी पालन व कृषि सम्बंधी कार्य करता हूं एवं पिछले 3-4 महिने से यहीं रह रहा हूं। मेरे फार्म हाऊस में कुल 24 नग बकरा-बकरी थे । दिनांक 18.08.2020 के रात्रि करीब 7.00 बजे बकरा-बकरी के शेड के दरवाजा बंद करके अपने फार्म हाऊस के कमरे में सोने चला गया था ।
 दिनांक 19.08.2020 के सुबह 8.30 बजे जब मैं बकरियों को देखने उनके शेड अंदर घुसा तो शेड का सीमेंट सीट खुला हुआ था और बकरियों की गिनती की तो उसमें से 02 नग बकरी व 01 नग बकरा नहीं था । अज्ञात चोरो द्वारा बकरा-बकरी के शेड के सीमेंट सीट को खोलकर दिनांक 18.08.20 व 19.08.20 की रात्रि में चोरी कर ले गये है जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमती तीस हजार रूपये(30,000/- रू.) है। 



इसी प्रकार  कल रात्रि 19-8- 2020 को भी झलप समीपस्थ ग्राम गोंगल से एक घर से 2 नग बकरा और जोरातराई में 6 नग बकरा कुल 8 नग बकरा चोरी की खबर प्राप्त हुई है जिसमें पशुपालक अपने बकरे की आवाज सुनकर घर वाले ने उठा तो देखा कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बकरा चोरी कर ले जा रहा था। उक्त व्यक्ति द्वारा चोर- चोर पकड़ो पकड़ो कर पुकार लगा रहा था। तभी अंधेरे के फायदा उठा कर चोर बकरा लेकर  फरार हो गया।जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर लोग वेन गाड़ी में सवार होकर करीबन 2:30am व 3::00am बजे के बीच जोरातराई में सड़क किनारे स्थित घर से कुछ अज्ञात चोर लोग वेन में सवार होकर बकरा चोरी कर ले भगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को केवल मौखिक सूचना ही प्राप्त हुई है।


"पुलिस को जैसे ही चोरी की सूचना मिली है पुलिस ने टोल प्लाजा  पेट्रोल पंप तथा मार्केट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है जल्द ही   चोरों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा।"
शरद ताम्रकार, थाना प्रभारी
 तुमगांव जिला महासमुंद

  पटेवा थाना प्रभारी टीआई ठाकुर ने बताया है कि बकरा बकरी चोरी होने की मौखिक सूचना हमें प्राप्त हुई है हमारे थाने का स्टाफ भी चोरों के खोज में जुट चुका है।

Post a Comment

0 Comments