तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हाईवा में सवार खलासी की मौके पर मौत.......



महासमुंद । महासमुंद छत्तीसगढ़ नेशनल हाईवे 353 पर बागबाहरा मार्ग में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। ग्राम पंचायत बोरियाझर के समीप सड़क किनारे खड़े एक हाईवा वाहन में तेज रफ्तार ट्रक जा भिड़ा, जिससे हाईवा में मौजूद खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ओडिशा के ग्राम रामायागुडा निवासी रवि बददलाई (19), पिता गौरांग बददलाई, हाईवा में बतौर खलासी सवार था। हाईवा को सड़क किनारे खड़ा किया गया था, लेकिन वाहन चालक द्वारा कोई चेतावनी संकेतक नहीं लगाया गया था। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक चालक ने खड़ी हाईवा को नहीं देख पाया और सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हाईवा के पिछले हिस्से में घुसने से खलासी रवि बुरी तरह से वाहन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। महासमुंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। आवश्यक प्रक्रिया के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

महासमुंद थाना प्रभारी शरद दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे को लेकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। दुर्घटना को देखने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे।

Post a Comment

0 Comments