अवैध कब्जा हटाने गई टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प, महिला जेसीबी की चपेट में आकर घायल, कोर्ट में 8 साल से चल रहा है मामला

 



बसना, सराईपाली ।सराईपाली ग्राम पंचायत के ग्राम चोरभट्ठी में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन और ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। निजी जमीन और पंचायत की घास भूमि पर कब्जा हटाने के दौरान एक महिला जेसीबी की चपेट में आकर घायल हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसना विकासखंड के इस गांव में घास भूमि पर वर्षों से कुछ परिवार निवास कर रहे हैं। अगस्ती साहू नामक युवक ने बताया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व तत्कालीन सरपंच ने निस्तार उपयोग के लिए घास भूमि का कुछ भाग सत्यानंद यादव, गंगाधर साहू और बैलोचन साहू परिवार को मौखिक रूप से दिया था। हालांकि इस भूमि का कोई आधिकारिक पट्टा नहीं है।

विवाद की जड़ यही भूमि है, जो तेजराम प्रधान नामक व्यक्ति की निजी भूमि से सटी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि तेजराम ने अपनी निजी भूमि की आड़ में आसपास की घास भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। यह मामला पिछले आठ वर्षों से न्यायालय में लंबित है।

प्रशासन की टीम शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे पटवारी, पुलिस बल और जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने गांव पहुंची। कार्रवाई के दौरान जब जेसीबी एक आवास को गिराने आगे बढ़ी, तो सत्यभामा नामक महिला विरोध करते हुए मशीन के सामने आ खड़ी हुई। इसी दौरान वह घायल होकर बेहोश हो गई। डायल-112 की मदद से उसे बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

इस घटना के बाद कार्यवाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह भी बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी प्रशासन ने इन परिवारों के घर से सामान बाहर कर दिया था, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण वे दोबारा उसी स्थान पर रहने लगे थे।

ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जमीन से जुड़े इस विवाद का समाधान न्यायालय के निर्णय पर निर्भर करता है।

Post a Comment

0 Comments